कलेक्टर श्री सिंह ने ठाठीपुर एनआरसी केन्द्र का किया निरीक्षण बच्चे को गोद में उठाकर माँ से पूछी बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी स्वयं भोजन कर परखी भोजन की गुणवत्ता

कलेक्टर श्री सिंह ने ठाठीपुर एनआरसी केन्द्र का किया निरीक्षण 

बच्चे को गोद में उठाकर माँ से पूछी बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी 

स्वयं भोजन कर परखी भोजन की गुणवत्ता 

ग्वालियर 25 नवम्बर 2023/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने शनिवार को ठाठीपुर अस्पताल में संचालित एनआरसी केन्द्र पर अवलोकन किया और केन्द्र में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से चर्चा की। उन्होंने केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. आर.के. राजौरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर. के. गुप्ता, डीएचओ-1 डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, एनआरसी प्रभारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, डीपीएम विजय भार्गव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र में पर्याप्त बैड उपलब्ध होने के बाद भी पूरी क्षमता के साथ केन्द्र नहीं चल रहा है। इसके लिये केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में किया जाए ताकि पीड़ित लोग अपने बच्चों का उपचार केन्द्र में लाकर करा सकें। उन्होंने केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तार से निरीक्षण किया। 
कलेक्टर श्री सिंह ने केन्द्र में अपने बच्चे के उपचार के लिये आई एक माता से विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही बच्चे को भी गोद में उठाकर खिलाया। उन्होंने महिला से पूछा कि लोग केन्द्र में क्यों नहीं आते हैं तो महिला का कहना था कि कभी जानकारी के अभाव में तथा कभी-कभी घर-परिवार की सहमति न होने के कारण नहीं आ पाते हैं। बच्चे के उपचार के संबंध में जब पूछा गया तो महिला ने बताया कि तीन दिन में ही उसके बच्चे का वजन बढ़ा है। इसके साथ ही केन्द्र की व्यवस्थायें भी अच्छी हैं। 
कलेक्टर श्री सिंह ने केन्द्र में बच्चों और उनके अभिभावकों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा केन्द्र में तैयार भोजन का स्वाद लेकर भी उसकी गुणवत्ता को चखा। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि केन्द्र में बच्चों और उनके अभिभावकों को अच्छा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए, इसके लिये शासन स्तर से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होती है। इसमें किसी भी प्रकार की कमी न रखी जाए। 
रिपोर्टर अमित गुप्ता