डबरा ब्रेकिंग भारतीय जीवन बीमा निगम का स्थानांतरण नवीन कार्यालय हुआ

नवीन भवन में स्थानांतरित हुई एलआईसी शाखा

भारतीय जीवन बीमा निगम डबरा के शाखा प्रबंधक मोहन सिंह एवं सहायक शाखा प्रबंधक विक्रय धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बस स्टेंड पर स्थित एलआईसी कार्यालय सोमवार को पीछे नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया है।नए भवन के प्रवेश उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक खलील अहमद  उपस्थित रहे।साथ ही मेनेजर सेल्स दिवाकर चौधरी ने सभी श्रेष्ठ अभिकर्ताओं को सम्मानित किया।अधिकारियों ने सभी सम्मानित ग्राहकों से आग्रह किया है कि जीवन बीमा निगम से जुड़े किसी भी कार्य के लिए नए कार्यालय में संपर्क करें।नया कार्यालय वर्तमान बिल्डिंग के ठीक पीछे स्थित प्रथम तल पर शिफ्ट हो रहा है।समारोह में मुख्य रूप से विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार,सी पी कश्यप,ब्रजेश शर्मा,दीपक चौहान,नितिन खरे,लाली कुशवाह ,रमेश सिंह,कामेश सिंह कुशवाह,नमन शर्मा,मोहन संतवानी,अमोल राणा,दिलीप गुप्ता,मदन गुप्ता,एल एन गुप्ता,कमल पाठक,वीरेंद्र सगर,विवेक मल्होत्रा,सुंदर संतवानी ,अनिल जैन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे