*थाना मुरार पुलिस ने जिलाबदर के आरोपी को घर के बाहर से किया गिरफ्तार*
ग्वालियर दिनांक 21.11.2023 । *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मेें दिनांक 20.11.2023 को ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रातंर्गत जिलाबदर का आरोपी अपने निवास गली न-07 न्यू कॉलोनी घोसीपुरा मुरार में रह रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात/अपराध) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे* द्वारा थाना मुरार पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय* ने थाना मुरार पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान गली न-07 न्यू कॉलोनी घोसीपुरा मुरार में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये अनुसार न्यू कॉलोनी घोसीपुरा मुरार में जाकर देखा तो घर के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा दिखाई दिया जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को गली न-07 न्यू कॉलोनी घोसीपुरा मुरार का रहने वाला बताया। पकड़ा गया व्यक्ति आदतन बदमाश है। उक्त बदमाश को जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर द्वारा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 28.10.2023 को ग्वालियर जिला तथा ग्वालियर के सीमावर्ती जिले दतिया, शिवपुरी, भिंड, मुरैना से 04 माह के लिये जिलाबदर किया गया था। पुलिस टीम ने उक्त बदमाश से वापस ग्वालियर आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे लगा कि विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद ग्वालियर पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही नही करेगी इसलिये वह वापस आकर अपने घर में रह रहा था। पुलिस टीम ने पाबंदियों की शर्तों का उल्लघंन करने पर उक्त जिलाबदर के आरोपी केे खिलाफ थाना मुरार में अप0क्र0-925/23 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त जिलाबदर के आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी मुरार निरी0 मदन मोहन मालवीय, प्र.आर0 हरवीर माहौर, आर0 हरिशंकर शर्मा, योगेन्द्र सिकरवार, जयहिन्द जादौन की सराहनीय भूमिका रही।