समाचार सर्कमसीजन की विश्व स्तरीय तकनीक अब दतिया मेडिकल कॉलेज में* मेडिकल कॉलेज का सर्जरी विभाग उपलब्धियों से भरा: डीन डा. दिनेश उदैनियाँ* *

*👉Il समाचार ll* 

*👉सर्कमसीजन की विश्व स्तरीय तकनीक अब दतिया मेडिकल कॉलेज में*

*👉मेडिकल कॉलेज का सर्जरी विभाग उपलब्धियों से भरा: डीन डा. दिनेश उदैनियाँ*

 *👉दतिया//मेडिकल कॉलेज दतिया के सर्जरी विभाग द्वारा दिन प्रतिदिन नई नई तकनीक से जटिल सर्जरी की जा* रही हैं, साथ ही सामान्य सर्जरी के लिए ऐसे तरीके अपनाए जा रहे हैं जो कि *मरीज के लिए बहुत सहज हैं एवं देश दुनियां के लिए एडवांस्ड हैं, इसी क्रम में सर्जरी की ओटी में दतिया मेडिकल* कॉलेज के वरिष्ठ सर्जन, सर्जरी विभाग के *विभागाध्यक्ष डा. केदार नाथ आर्या के द्वारा सर्कमसीजन की नई एवं एडवांस तकनीक से सर्जरी की शुरुआत हुई है,* दतिया मेडिकल कॉलेज के सर्जरी ओटी में नई तकनीक  ( ZSR तकनीक)  के द्वारा पेशाब की डंडी का *खतना किया गया! ज्ञात हो कि खतना मुस्लिम समुदाय के लिए एक प्रथा है एवं कुछ बीमारियों जैसे फिमोसिस* आदि के लिए भी किया जाता है!मेडिकल कॉलेज के *डीन डा दिनेश उदैनियां द्वारा सर्जरी विभाग की प्रशंसा की!lक्या है ZSR तकनीक?* और क्या हैं इसके फायदे?इस तकनीक में पेशाब की डंडी को स्टेपलर के द्वारा काटा और स्टेपल्ड कर *दिया जाता है, और 1 घंटे बाद ही मरीज की छुट्टी भी कर दी जाती हैं एवं  इसमें बेहोशी देने की जरूरत भी नहीं* होती! एवं कोई ब्लड लॉस नहीं *होता!l*