पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न:-*

*पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न:-* 
कलेक्टर- ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने 10 दिसंबर 2023 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला पंचायत में ली, उन्होंने पिछली बार हुये पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को लगभग शत-प्रतिशत दवा पिलाई गई उसकी समीक्षा की साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिनांक 10 दिसम्बर 2023 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान की पूर्ण तैयारी करें समय पर प्रशिक्षण हो तथा शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाये यह सुनिश्चित करें जो कार्य अच्छा करें उन्हें प्रोत्साहित करें और जो लापरवाही बरतें उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें।

 *जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए निर्देश:-* 
ग्वालियर:- कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति तथा स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक ली, उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित दिये कि वह अपने कर्मचारियों की कार्य शैली को सुधारें और जो एएनएम,सीएचओ मुख्यालय पर रहें तथा ईमानदारी से काम करें उन्होंने निर्देश दिए कि जिनका यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण के पंजीयन का प्रतिशत कम है उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने एन.आर.सी. एवं एसएनसीयू में कम बच्चे भर्ती होने पर नाराजगी व्यक्त कि उन्होंने कुष्ठ रोगी खोज अभियान में अच्छा काम होने पर खुशी व्यक्त की , उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम सहित टी.बी., डेंगू, परिवार कल्याण आदि की समीक्षा की।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार समय पर वितरित हो सुनिश्चित किया जाये।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राहियों की केवाईसी करने एवं डीबीटी करने में कम प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसको समय सीमा पूर्ण करने के निर्देश दिए 
बच्चों के वजन लेकर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में भारती करने के निर्देश दिए पुनर्वास केंद्र में बेड संख्या खाली रहने पर उनके द्वारा कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए।
  बैठक में अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह सहित स्वास्थ्य, शिक्षा महिला एवं बाल विकास के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे  ।