मतदान दल के सदस्यों को मतदान सामग्री वितरित होगी आज उम्मीदवार मतदान के दिन तीन वाहनों का उपयोग कर सकेंगे*
*👉Il समाचार ll*
*👉मतदान दल के सदस्यों को मतदान सामग्री वितरित होगी आज*
*👉दतिया // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मीडिया कर्मियांे* को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि *15 नवम्बर को सायं 6 बजे से सभी प्रकार का प्रचार-प्रसार बंद हो चुका* है। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। *मतदान के 90 मिनिट पूर्व मतदान केन्द्रों पर* मॉकपोल किया जायेगा। *lकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन* ने बताया कि जिले में 17 नवम्बर को 6 लाख 2 हजार 769 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 3 लाख 19 हजार *546 पुरूष और 2 लाख 83 हजार 199 महिला, 26 थर्ड जेण्डर मतदाता है।* इनके लिए 707 मतदान केन्द्र बनाये गए है। उन्होंने बताय कि *जिले में पहलीवार 24 हजार 291 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताय कि जिले में आयोग* ने 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा दी गई थी। जिसके तहत् *990 मतदाताओं में से 949 मतदाओं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि* 956 सेना के जवानों के लिए इलेक्ट्रोनिक मतपत्र भेजे गए है। उन्होंने बताया कि *3545 मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल वेलिट से अपने मताधिकार का उपयोग* किया है पहलीवार पोस्टल वेलिट के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए है। *माकिन ने बताया कि 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए 16 नवम्बर की प्रातः 7 बजे से शासकीय* पोलीटेक्निक कॉलेज दतिया से मतदान दल के सदस्यों को मतदान सामग्री वितरित की जायेगी। *मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए स्ट्रॉग रूम बनाये गए है।* इन स्ट्रॉग रूमों में मतदान उपरांत ईव्हीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के साथ रखा जायेगा। मतगणना केन्द्र के बाहर *बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है इस दौरान उम्मीदवार एवं उनके अभिकर्ता* भी उपस्थित रह सकते है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक विशेष पुलिस अधिकारी की भी व्यवस्था *की गई है। 90 सेक्टर अधिकारी बनाये गए है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए* मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है। माकिन ने बताया कि मतदान के दिन उम्मीदवार तीन *वाहनों का उपयोग कर सकेगा। प्रत्येक वाहन में वाहन चालक सहित* पांच से अधिक लोग नहीं बैठ सकेंगे। *lपुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर बनाये गए नाकों* पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। वाहनों की भी *सघन जांच की जा रही है।*