करैरा आइटीबीपी,उप निरीक्षक( एम एम )ए बाला सुब्रमणियम को संस्थान प्रमुख डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा निरीक्षक का रैंक लगाया गया।
आरटीसी, करेरा, आईटीबीपी (मध्य प्रदेश) में तैनात अधीनस्थ अधिकारी उप निरीक्षक( एमएम)ए बाला सुब्रमणियम के निरीक्षक पद पर पदोन्नति के परिणाम स्वरूप आज उनके द्वारा नए पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। उन्हें संस्थान प्रमुख डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा निरीक्षक का रैंक लगाया गया। उक्त अधीनस्थ अधिकारी 19.12.94 को हेड कांस्टेबल (एमएम) के पद पर भर्ती हुए थे तथा 2011 में उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए और आज 12 साल के बाद निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए है। आप जिला कोयंबटूर (तमिलनाडु) के रहने वाले है। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा उन्हे तथा उनके परिवार को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर बल के सभी अधिकारी भी उपस्थित थे।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मोनं8435495303