डबरा ब्रेकिंग//_जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार ने खाद को लेकर डबरा में गोदामों का किया निरीक्षण।

डबरा ब्रेकिंग//_

जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार ने खाद को लेकर डबरा में गोदामों का किया निरीक्षण।

कृषि विभाग के अधिकारियों पर जताई नाराजगी।
टीम का गठन कर किसानों को खाद वितरण कराने के एसडीएम मुनीश सिकरवार को दिए निर्देश।
सरकारी गोदाम और दुकानों पर भी पहुंचे जिला कलेक्टर अक्षय कुमार।

कलेक्टर बोले खाद की कोई कमी नहीं है बस सही तरीके से वितरण करना होगा।