दतिया,सभी जिम्मेदारी निभायें,वोट डालने अवश्य जायें -डॉ.आलोक सोनीस्टार केम्पेनर रहें डॉ.आलोक सोनी ने,अधिक मतदान करवाने की दिलाई शपथ।

दतिया /  "  स्वथ्य लोकतंत्र के लिए , वोट डालना अनिवार्य अंग है , निष्पक्ष और निर्भीक होकर ,  सभी लोग 17 नवंबर को अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ,अपना वोट अवश्य डालें  ।  हैं हम सबकी जिम्मेदारी , डालें वोट सभी नर-नारी ।  सभी  जिम्मेदारी निभायें, वोट डालने अवश्य जायें , उक्त विचार डॉ. आलोक संस्थान के तत्वावधान में , न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के परिसर में , मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्वान साहित्यकार , कविगणों को कविता के माध्यम से प्रेरणा दिलवाकर , अधिक से अधिक मतदान करवाने की  शपथ दिलाते हुए   महिला बाल विकास विभाग दतिया के मतदाता जागरूकता अभियान के स्टार कैंम्पेनर रहे , सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. आलोक सोनी ने कही । इस अवसर पर डॉ.आलोक सोनी ने सभी को प्रेरणा जगाकर , अधिक से अधिक मतदान करवाने की  शपथ दिलाई  । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अमर सिंह दिनकर ने कहा -- "सबको वोट डालवे जाने , नहीं लालच में आने "। कवि पूरनचंद्र शर्मा ने मतदाताओं से अपील करतें  हुये कहा -- "आओ करें हम सभी मतदान , रखें हम प्रजातंत्र का मान ।सुप्रसिद्ध कवियत्री अर्चना जाटव ने  कहा --मतदान करवे‌ हम सबखों  जाने , लोकतंत्र की शान बढ़ाने।    इस अवसर पर   हीरामन बाबा मंदिर बड़ोनी के महंत मलखान भगत महाराज , सेन्ट्रल स्कूल के पूर्व प्रोफेसर गोविंद मिश्रा , समाजसेवी गुलाब सिंह बुंदेला मिंटू राजा  ,पूर्व प्राचार्य कमलकांत शर्मा , शायर ईमाम सैयद डॉ.माशूक अली ,  राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अमर सिंह दिनकर ,  कु.प्रिंशी कुशवाहा  ,  प्रसिद्ध शायर डॉ.नौशाब सुहेल , एसबीआई के  पूर्व बैंक मैनेजर वी पी सेन , रिटायर्ड ए एस आई अशोक उचाड़िया ,  कवि पूरनचंद्र शर्मा , साहित्यकार मनीराम शर्मा ,एजी किड्स स्कूल के संचालक रामकुमार कुशवाहा ,  सुप्रसिद्ध कवियत्री अर्चना जाटव , हेड कांस्टेबल सुघर सिंह रावत , सहदेव कुशवाहा , मोहन विश्वकर्मा , प्रीतम पाल , नितिन कोष्ठी , अशोक झा , राजू विश्वकर्मा उपस्थित थे