कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी,ने 500,तो बीएसपी ने 10,000 सर्व समाज समर्थकों के साथ बीएसपी ने रैली निकालकर बीजेपी की टोड़ी कमर।

कोलारस, विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थकों  द्वारा कोलारस विधानसभा में 500 समर्थकों के साथ बीजेपी योजनाओं गुणगान करते हुए निकाली रैली।बताना होगा वही एक तरफ बीएसपी प्रत्याशी नवल धाकड़,ने सर्व समाज के 10, हजार, से अधिक समर्थकों के जनसमूह के साथ बीएसपी प्रत्याशी नवल धाकड़ ने बीजेपी की कमर तोड़ दी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र से नवल धाकड़ को ग्राम वासियों का अपार समर्थन मिल रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पूरी कोलारस विधानसभा की जनता,नवल धाकड़ के समर्थन में उत्तर आई हो। नवल धाकड़ ने घर-घर जाकर माता बहनों के पैर छूकर अपने लिए समर्थन मांगा। और समर्थन मांगते हुए  उन्होंने कहा मैं आपका नेता नहीं आपका बेटा हूं मैं आपके दुख सुख में हमेशा आपके साथ रहूंगा।घर-घर जाकर बीएसपी प्रत्याशी नवल धाकड़ ने अपने लिए मांगे वोट।वीरेंद्र वर्मा संवाददाता 9303598729