आईटीबीपी, करेरा के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे 483वें सिपाही/जी डी बैच के रिक्रूटों के अंतिम फायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l

आज दिनांक 08.11.2023 को  आर.टी.सी. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेरा द्वारा श्री सुरिंदर खत्री उपमहानिरीक्षक, आर.टी.सी. आईटीबीपी, करेरा के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे 483वें सिपाही/जी डी बैच के रिक्रूटों के अंतिम फायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l  फायर का आयोजन फायरिंग रेंज खैर घाट में किया गया l इस आयोजन में विभिन्न  100 मीटर लेइंग पोजिशन, 100 मीटर स्टैंडिंग पोजिशन, 200 मीटर नीलिंग पोजीशन तथा 300 मीटर  लेइंग पोजिशन में फायर करवाया गया l जिसमें प्रथम स्थान पर कांस्टेबल (रिक्रूट) अशोक सिंह बोहरा, द्वितीय स्थान पर कांस्टेबल(रिक्रूट) नीरज कुमार तथा तृतीय स्थान पर कांस्टेबल (रिक्रूट)अंकुर यादव रहे l इस अवसर पर संस्थान प्रमुख श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक आर.टी.सी. करेरा द्वारा रिक्रूटों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी हैl                                     पत्रकार राजेद्र गुप्ता मो नं,8435495303