आरटीसी करेरा द्वारा 483 बैच के प्रशिक्षणार्थियों के लिए 45 किलोमीटर दूरी का रूट मार्च आयोजित किया गय।
इस रूट मार्च में 228 प्रशिक्षणार्थी शामिल थे। रूट मार्च में शामिल प्रशिक्षणार्थी 6,30 बजे आरटीसी करैरा कैंप से शिवपुरी मार्ग की ओर अमोला ब्रिज तक गए तथा वहां से 5,30 बजे वापस आरटीसी करैरा कैंप में पहुंचे। यह रूट मार्च बल की रुटीन प्रशिक्षण गतिविधियों के अंर्तगत आयोजित किया गया ताकि जवानों को उनके तैनाती के इलाके की जानकारी मिल सके तथा वे पैदल लंबी दूरी तय करने में भी सक्षम हो सके। पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं,8435495303