डबरा ब्रेकिंग वार्ड क्रमांक 23 खाती बाबा पर खाटू श्याम सेवा समिति के द्वारा खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया

डबरा ब्रेकिंग वार्ड क्रमांक 23 खाती बाबा पर खाटू श्याम सेवा समिति के द्वारा खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया खाटू श्याम महाराज का जन्मदिन के अवसर पर भजन मंडली कार्यक्रम अनुकू प्रसादी का आयोजन भी रखा गया भक्तों ने बढ़-चढ़कर अन्नकूट का प्रसादी लेकर भजन कार्यक्रम का आयोजन लाभ लिया जिसमें हजारों की संख्याओं में भक्तगणों में आकर , अन्नकूट का प्रसादी खाती  बाबा मंदिर  पर आकर प्रसादी ग्रहण करी श्याम बाबा की पालकी तहसील मंदिर से लेकर संदीपन विद्या निकेतन तक निकाली गई पहले पालकी में बाबा श्याम दूसरी पालकी में धूमेश्वर महाराज अनिरुद्ध आचार्य महाराज की तीसरी पालकी में बालाजी मंदिर के महंत तीसरी पालकी में बंटी गुरु विराजमान थे सभी शहारवासियों ने खाटू श्याम बाबा की पालकी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी भक्तगणों में पालकी में भर चढ़कर हजारों की संख्याओं में दर्शन की और भजन मंडली कार्यक्रम नाच गाने के साथ रात को 12:00 बजे बाबा खाटू श्याम बाबा का केक काटकर जोर-जोर से जन्मदिन मनाया गया सभी भक्तगणों में जन्मदिन के बाद प्रसादी लेकर अपने-अपने घर को प्रस्थान किया इसमें सभी कार्यकर्ता राजा रावत अमित जाट दीपक गुप्ता की एवं समस्त कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं में भर चढ़कर भाग लिया