कलेक्टर संदीप माकिन मतगणना केन्द्र पहुंचकर मतगणना की व्यवस्थाओं को किया निरीक्षण* *👉दतिया एवं सेवढ़ा के मतों की गणना 20-20 एवं भाण्डेर 18 टेविलों पर होगी*
*👉Il समाचार ll*
*👉कलेक्टर संदीप माकिन मतगणना केन्द्र पहुंचकर मतगणना की व्यवस्थाओं को किया निरीक्षण*
*👉दतिया // विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत् 17 नवम्बर 2023 को जिले* की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 20 सेवढ़ा, 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) और 22 दतिया में डाले गए मतों की *गणना 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय* दतिया में बनाये गए मतगणना केन्द्र पर की जायेगी। *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन* ने अधिकारियों के साथ आज मतगणना स्थल पहुंचकर मतगणना हेतु की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को *निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश* भी दिए। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार मतगणना हेतु लगाई गई टेबिल मतगणना *कर्मियों को बैठने की व्यवस्था,* मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था एवं *प्रवेश करने* के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी देखा। *lकलेक्टर माकिन ने बताया कि सेवढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 221 मतदान* केन्द्रांे पर हुए मतों की गणना के लिए 20 टेबिलों की व्यवस्था की गई है। भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के *229 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना हेतु 18 टेबिलों की व्यवस्था की गई है। विधनसभा निर्वाचन क्षेत्र दतिया* के 257 मतदान केन्द्रों के लिए 20 टेबिलें लगाई गई है। डाक मतपत्रों की गणना हेतु सेवढ़ा एवं भाण्ड़ेर विधानसभा *क्षेत्र में दो-दो टेबिल और दतिया विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की गणना तीन टेबिलों पर* प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। प्रत्येक टेबिल पर एक *एआरओ रहेगा। डाक मतपत्र हेतु* 12 दल गठित किये गए है। जिसमंें एक *सुपरवाईजर, गणना सहायक वर्ग एक एवं गणना सहायक वर्ग दो और प्रत्येक टेबिल पर एक माईक्रो आॅब्जर्बर* रहेगा। प्रातः साढ़े आठ बजे से ईव्हीएम के मतों की गणना शुरू होगी। *ईव्हीएम के मतों की गणना हेतु प्रत्येक टेबिल पर एक गणना प्रेक्षक, एक गणना* सहायक और एक माईक्रो *आॅब्जर्बर रहेंगे।l*