ग्वालियर में किडनैप हुई 19 साल की लड़की गुना के लॉज में मिली**सरेआम पेट्रोल पंप से उठा ले गए थे बाइक सवार*

*ग्वालियर में किडनैप हुई 19 साल की लड़की गुना के लॉज में मिली*
*सरेआम पेट्रोल पंप से उठा ले गए थे बाइक सवार*
ग्वालियर में सोमवार को एक युवती का अपहरण कर लिया गया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दरअसल बस में सवार एक युवती पेट्रोल पंप पर बच्चे को टॉयलेट कराने के लिए उतरी थी। इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया था,दरअसल सोमवार को ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी पेट्रोल स्टेशन के पास से एक 19 साल की लड़की को मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों ने अगवा कर लिया था। यही लड़की गुना के एक लॉज से मिली है। इस बात की जानकारी एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक शख्स को लहार से पकड़ा गया है।वही छात्रा का अपहरण करने बाले दोनों आरोपी रोहित कुशबाह ओर राघवेंद्र बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गुना से बी ए की छात्रा को बरामद कर तीनो को झांसी रोड़ थाने लेकर पहुची पुलिस,लड़की के दर्ज किए जा रहे है बयान प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला झांसी रोड़ थाना पुलिस की कार्यबाही।