17 नवंबर को दतिया करेगा मतदान - श्री मिश्रा, संदीप माकिन कलेक्टर,। एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं श्री कमलेश भार्गव मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) विधानसभा निर्वाचन 2023 के मार्गदर्शन में 17 नबम्बर को दतिया करेगा मतदानसारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दोआज दिनांक 07 नबम्बर 2023 को हेपी डेज इंग्लिस स्कूल दिनारा रोड दतिया पर (स्वीप) कार्यक्रम में मतदान जागरूकता अभियान के तहत रंगोली और दीप सज्जा द्वारा बच्चों ने अपने अभिभावक एवं आम मतदाता को जागरूक किया गया । एडिशनल सी.ई.ओ. श्री धनजय मिश्रा द्वारा रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा साथ में जाते हुए मतदाता जागरूकता के नारे लगाये गये । सर्व प्रथम मॉ सरस्वती का माल्यापर्ण किया गया तत्पश्चात बच्चों की रंगोली का अवलोकन किया गया । रंगोली से प्रभावित होकर श्री धनजय मिश्रा द्वारा बच्चों द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए मतदान के बारे में अवगत कराया और उनसे अपने अभिवाभक पड़ोसी दिव्यांग वृद्ध आदि मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया कि अपने अपने माता, पिता से हट करे की 17 नवम्बर को मतदान करने जाना है । उन्हें समस्त कायों को छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है ।कार्यक्रम में विध्यालय में प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने भी बच्चों को मतदान करने के लिये जागरूक किया । कार्यक्रम में सुदीप तिवारी अध्यक्ष बाल प्रगति शिक्षण संस्थान दतिया , नरेंद्र दुबे जिला समग्र संयोजक सामाजिक न्याय उपस्थित रहें । श्री मिश्रा द्वारा विध्यालय के स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इसी प्रकार स्कूलों में कार्यक्रम करते रहना चाहिए ।रंगोली बनाने वाले छात्रों में अनुष्का पाल, हेमा पाल, कशिश अहिरवार , सेंकी साहू, अंजनी रायकवार, विशाखा वर्मा , संतोषी, वैभव , रूकमणी , वैष्णवी प्रजापति , अजय अहिरवार , मानवेन्द्र राजा , दिव्यांश राज , प्रिंस पाल , केतन , शिक्षक शिक्षिकाओं में रंजीत झा , स्वाती झा , आशा अहिरवार , आकाश , निकेता , नगमा , मुस्कान , प्रीती , आदि का सराहनीय कार्य रहा ।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं,8435495303