*मतदाताओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 16.11.2023 को लगेंगे स्वास्थ्य शिविर:-*
ग्वालियर -विधानसभा निर्वाचन 2023 के अनुक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान ग्वालियर जिले में चलाया जा रहा है इसी क्रम में जिले में मतदाताओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये जा रहे हैं ताकि मतदान का प्रतिशत बडे ।इसी उद्देश्य से मतदाताओं के लिए जगह-जगह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनांक 16.11.2023 को लगाए जाएंगे।
ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक कुमार के मार्गदर्शन में यह मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ. आर.के. राजोरिया ने बताया कि मतदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ना हो इस हेतु मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य परिक्षण शिविर लगाई जा रहे हैं ताकि मतदाता मतदान के लिए आगे आएं और जिले का मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके इस हेतु ग्वालियर जिले में निम्न स्थानों पर मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य परिक्षण सिविल लगाए जा रहे हैं ।
1-जया रोग चिकित्सालय कंपू।
2- जिला चिकित्सालय मुरार। 3- सिविल हॉस्पिटल हजीरा ग्वालियर ।
4- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार ।
5-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर।
6- सिविल हॉस्पिटल डबरा ।
7-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर आर.के. ने समस्त मतदाताओं से अपील कि है कि अगर आपको 16 नबम्वर 2023 को किसी भी तरह की स्वास्थ्य से संबंधित समस्या हो तो उक्त स्वास्थ्य शिविर में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार करायें ताकि आप 17.11.2023 को स्वस्थ होकर इस महान लोकतंत्र के महाकुंभ में अपना मतदान कर योगदान दे सकें यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रातः 8 बजे से लगाये जायेंगे।