इंदरगढ़ ब्रेकिंग.... ग्राम चारोंखरा के पास पडरी से रतनगढ़ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 15 लोग घायल तीन की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

इंदरगढ़ ब्रेकिंग.... 
ग्राम चारोंखरा के पास पडरी से रतनगढ़ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 15 लोग घायल तीन की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
थाना भगुवापुरा क्षेत्र के ग्राम चारोंखरा के पास आज दोपहर पडरी से रतनगढ़ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 15 लोग घायल हुए सूचना मिलते ही सोवरन तोमर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सभी घायलों को सेवडा सिविल अस्पताल में भर्ती गया कराया गया है तीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है...