दतिया कलेक्टर ने किया सेवढ़ा SDO को सस्पेंड

दतिया.. 

*दतिया कलेक्टर ने किया सेवढ़ा SDO को सस्पेंड*

किसानों से यूरिया और डीएपी खाद पर प्रतिबोरी ज्यादा रुपए वसूले मामले की शिकायत पर जिम्मेदार एसडीओ को पता होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करना पड़ा महंगा। इस गंभीर लापरवाही पर कलेक्टर श्री संदीप मॉकिन ने सेंवढा एसएडीओ एसएस सिंह को निलंबित कर दिया|