ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन फॉर्म जमा कर चुनाव का आधिकारिक शंखनाद कर दिया।

*विधायक प्रवीण पाठक ने नामांकन फॉर्म भरकर किया चुनाव का  आज शाम से प्रारंभ होगा "परिजन संपर्क कार्यक्रम"*

ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन फॉर्म जमा कर चुनाव का आधिकारिक शंखनाद कर दिया।

विधायक पाठक ने रोकड़िया सरकार हनुमान मंदिर एवं अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन फार्म जमा किया । विधायक पाठक के साथ कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पाठक के नामांकन फार्म में समर्थक एवं प्रस्तावक श्रीमती ललिता विजय फालके एवं  देवी सिंह कुशवाह, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इब्राहिम पठान के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारीगण एवं समर्थक मौजूद थे।

*