आज विधानसभा भितरवार ग्राम केथी, सेखुपुर, बड़की सराय,मे जनसम्पर्क के दौरान सिख समाज एवं ग्रामवासियो द्वारा *भाजपा प्रत्याशी श्री मोहन सिंह राठौर जी* का स्वागत किया

आज विधानसभा भितरवार ग्राम केथी, सेखुपुर, बड़की सराय,मे जनसम्पर्क के दौरान सिख समाज एवं ग्रामवासियो  द्वारा *भाजपा प्रत्याशी श्री मोहन सिंह राठौर जी* का स्वागत किया  एवं  भारतीय जनता पार्टी की जनहितेषी योजना से प्रभावित होकर श्री जागीर सिंह सरदार जी, श्री जगजीत सिंह सरदार जी, श्री बलवीन्दर सिंह सरदार जी, श्री सरजीत सिंह सरदार जी, श्री धर्म सिंह सरदार जी, श्री कुलवंदर सिंह सरदार जी, श्री प्रीतम सिंह सरदार जी, श्री सतपाल सिंह सरदार जी, श्री हरप्रीत सिंह सरदार जी , श्री दिलबाग सिंह सरदार जी, श्री अभयजीत सिंह सरदार जी, श्री गुरप्रीत सिंह सरदार जी  ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लीं एवं विधानसभा में इस वार कमल खिलाने का प्रण लिया  इस अवसर पर सरपंच, जनपद सदस्य एवं समस्त सिख समाज के कार्यकर्त्ता, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहे!