करैरा: आज दिनांक 07.10.2023 को शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा में जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। जिनमें आपस में मैच कराये गये। जिसमें बेस्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का संभाग स्तर के लिए चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों में रौनक सोनी, रूपाली रावत, मुस्कान जाटव, प्रियंका खरे, देवकी कुशवाह, प्रेमवती कुशवाह, कंचन मौर्य, विकास कुशवाह, पंकज कुशवाह, मोनू कुशवाह एवं इमरान खांन रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एलएस बंसल, प्रो. जीतेन्द्र गुप्ता, डॉ. सुुुशील कुमार दोहरे, डॉ. दिलीप सिंह तोमर, डॉ. देवेन्द्र कदम, डॉ. पीयूष कुमार जैन, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. शहजादी शाहीन नाज, डॉ. मुकेश यादव, बलवंत सिंह, आनंद श्रीवास्तव, अक्षित श्रीवास्तव एवं नीरज कुशवाह आदि उपस्थित रहे। पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303