करैरा - दिनांक 07.10.2023 को शासकीय महाविद्यालय करैरा में मद्य निषेध सप्ताह के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एलएस बंसल द्वारा छात्र/छात्राओं को शराब से होने वाले आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक नुकसानों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही उन्होनें बताया कि एक शराबी व्यक्ति अपने जीवन को बर्बाद करने के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों का जीवन भी तबाह कर देता है और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूल में मिला देता है। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रो. जीतेन्द्र गुप्ता द्वारा बताया गया कि शराब, नशा परिवारों को तोड़ता है। साथ ही इससे सामाजिक, आर्थिक आदि नुकसानों उठाना पड़ता है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एलएस बंसल, प्रो.जीतेन्द्र गुप्ता, डॉ. सुशील कुमार दोहरे, डॉ. दिलीप सिंह तोमर, डॉ. देवेन्द्र कदम, डॉ. पीयूष कुमार जैन,डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव,डॉ. शहजादी शाहीन नाज, डॉ. मुकेश यादव, बलवंत सिंह,आनंद श्रीवास्तव,अक्षित श्रीवास्तव एवं नीरज कुशवाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एलएस बंसल द्वारा सभी स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को शराब का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई एवं सभी से अनुरोध किया कि आप अपने जीवन में कभी भी शराब का सेवन नहीं करेंगे,साथ ही इससे होने वाली हानियों का समाज में प्रचार-प्रसार करेंगे।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303