आज शाम से शुरू होगा आधिकारिक चुनावी जनसंपर्क, 'परिजन संपर्क कार्यक्रम"*

आज शाम से शुरू होगा आधिकारिक चुनावी जनसंपर्क, 'परिजन संपर्क कार्यक्रम"*

विधायक प्रवीण पाठक सामान्य तौर पर अपने क्षेत्र के परिजनों से लगातार संपर्क करते रहते हैं एवं पिछले 1 वर्ष से ज्यादा समय से अपनी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा के माध्यम से घर-घर दस्तक दे रहे हैं। लेकिन इस चुनावी वेला में आज शाम से चुनावी शंखनाद करते हुए अपने विधानसभा के परिजनों से मिलने के लिए *"परिजन संपर्क कार्यक्रम"* प्रारंभ कर रहे हैं इसके तहत आज शाम 4 बजे रोकड़िया सरकार मंदिर पर  एकत्रित होकर, दर्शन करने के पश्चात वहां से " जनसंपर्क यात्रा" का शुभारंभ करेंगे। आज का परिजन संपर्क कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा रोकड़िया सरकार से दर्शन कर छत्री मंडी रोड से जनकगंज डिस्पेंसरी, रावलदास की दुकान वाली रोड, चावड़ी बाज़ार चौराहा से चावडी बाज़ार गली नंबर 2 से होते हुए, खासगी बाज़ार चौराहा, मोटे गणेश जी मंदिर वाली गली होते हुए, गांधी मार्केट के अन्दर से होते हुए , श्री रमेश चौरसिया जी के निवास पर समापन होगा।