डबरा//_ कृषि उपज मंडी डबरा में इस समय धान की बंपर अवध हो रही है

डबरा//_ भितरवार रोड जाम! कृषि उपज मंडी डबरा में इस समय धान की बंपर अवध हो रही है जिसको लेकर आज मंडी प्रशासन की लापरवाही की वजह से भितरवार रोड पर वाहनों का भारी जाम लगा हुआ है इस रास्ते कोई भी भितरवार मंगरौनी शिवपुरी जाने वाला व्यक्ति अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहा है कारण है कृषि उपज मंडी में आने वाली धान की ट्रॉलियों के कारण भितरवार रोड पर जाम लगा हुआ है मंडी अंदर खाली पड़ी हुई है लेकिन मंडी के कर्मचारियों और देहात थाने की की लापरवाही के वजह से किसान परेशान है वहीं यहां से गुजरने वाले यात्री भी इस जाम में फंसे हुए हैं  पर यहां जाम खुलवाने के लिए नहीं तो ट्रैफिक पुलिस मौजूद है ना देहात पुलिस मौजूद है और ना ही मंडी प्रशासन का कोई कर्मचारी मौजूद है। स्कूल बसों और एंबुलेंस की गाड़ियों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है