बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में एवं सामाजिक न्याय विभाग जन अभियान परिषद दतिया के निर्देशन में मध् निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम ग्राम आनंदपुर में आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने सहभागिता की। इस दौरान उपस्थित जनों को नशे के व्यसन से मुक्ति के लिये मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया गया। एवं सभी प्रकार के नशा तथा नशीली वस्तुयें जैसेे बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट, शराब, गांजा आदि को छोड़ने की सलाह एवं समझाईस दी गई। कार्यक्रम में संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी ने मध् निषेध सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है। जिससे व्यक्ति का आर्थिक शारीरिक व सामाजिक नुकसान होता है एवं नशे की लत के कारण अनेक गंभीर बीमारियों जैसे- मुंह, गला, ध्वनि तंत्र, पेट गर्भाशय, गुर्दा फेफडे़ आदि का कैंसर, हद्य एवं रक्त संबंधी बीमारियों जैसे हार्ट अटेक जैसी आदि समस्याऐं आती है। नशा व्यक्ति को शारीरिक रूप से नष्ट करता है एवं व्यक्ति की सामाजिक स्थिति भी खराब हो जाती है और वह व्यक्ति अपने परिवार व समाज पर बोझ बन जाता है और नशा से मुक्त होकर व्यक्ति अपने परिवार समाज व राष्ट्र के विकास में सहयोग करता है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद प्रजापति द्वारा नशे से नुकसान एवं प्रभाव व उपचार की विस्तार की जानकारी दी गई। इस दौरान दशरथ महाजन द्वारा भी नशा मुक्ति पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर रमेश पाल, अशोक शर्मा विनोद शाक्य, आनंद कुशवाहा, दिनेश प्रजापति, राखी अहिरवार, प्रीति कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे। पत्रकार राजेन्द गुप्ता मो नं8435495303