*मतदान होना लोकतंत्र में गौरव की बात है :- अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव*जिला प्रशासन दतिया के निर्देशन में एवं बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सिद्धार्थ कॉलोनी में पैदल जागरूकता रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव उपस्थित रहे। रैली में बड़ी संख्या आमजन एवं बाल प्रगति संस्थान के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। इस दौरान मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव ने रैली को हरी झंडी दिखाई एवं उन्होंने उपस्थित जनों को मतदान के विषय पर जागरुक कर संबोधित करते हुए बताया कि मतदाता होना लोकतंत्र में गौरव की बात है। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहिए। इसी क्रम में बाल प्रगति संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी ने कहा कि प्रजातंत्र में जागरूक मतदाता आत्मा के समान होता है। प्रजातंत्र का मस्तिष्क निर्वाचन आयोग होता हैं वहीं दिल प्रशासन होता है। मतदाता जागरूक हो तभी प्रजातंत्र मजबूत होगा। सामाजिक न्याय विभाग से नरेंद्र दुबे ने बताया कि संविधान का अनुच्छेद 19 हमें मतदान का अधिकार देता है। मतदाता की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा मतदाता होकर व्यक्ति प्रजातंत्र की बैंक का शेयर होल्डर बन जाता हैं उसे सहभागिता का अधिकार मिलता है। इसलिए मताधिकार का विवेक एवं बुद्धि से प्रयोग करें। इस दौरान रैली को पुलिस लाइन, सिद्धार्थ कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी से निकाला गया। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कल्लू कुशवाहा, रमेश प्रजापति, चंद्रकांत तिवारी, दिनेश पाठक, रविंद्र अहिरवार, नितेश पाल, अनिल जाटव, कृष्णकांत तिवारी, आनंद कुशवाहा, रामनिवास गौतम, अमन तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं,8435495303