दतिया सप्तमी पर खैरी माता, पीताम्बरा , विजय काली मंदिरों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,

सप्तमी पर खैरी माता, पीताम्बरा , विजय काली मंदिरों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 
-------------------------------------------------------------
दतिया। शारदीय नवरात्र के दौरान शनिवार को खैरी वाली माता मंदिर पर श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां सप्तमी को श्रद्घालुओं ने मां शीतला के दर्शन कर पूजा अर्चना की। वहीं विजय काली माता मंदिर पर लगे वार्षिक मेले में सजी दुकानों पर जमकर खरीददारी चल रही है। सुबह से देर रात तक मंदिर पर श्रद्घालुओं का तांता लगता है। देवी मां की पूजा अर्चना के साथ ही मेले में महिलाएं जमकर खरीददारी भी कर रही हैं। शक्तिपीठ पीताम्बरा मंदिर पर सुबह शाम श्रद्घालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें कतार में लगकर देवी मां के दर्शन करने पड़ रहे हैं।नवरात्र पर सप्तमी के दिन खैरी वाली माता मंदिर पर लगने वाले मेले में शनिवार को अल सुबह से श्रद्घालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। यहां देर रात तक दर्शनों के लिए श्रद्घालु पहुंचे। जगह जगह प्रसादी का आयोजन किया गया।इस दौरान मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। वही प्रसिद्घ विजय काली मंदिर पर अलसुबह से जलाभिषेक करने पहुंच रही महिलाएं मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यहां लगे मेले में जमकर खरीददारी कर रही है। मेला सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक चल रहा है। मेले में खिलौने की दुकानों सहित घरेलू सामान, बर्तन, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री एवं खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगे हुए हैं। जहां दिनभर ग्राहकों का हुजूम रहता है। बच्चे मेले का पूरा आनंद उठा रहे हैं। मेले में लगी खिलौने की दुकानें उन्हें खूब भा रही हैं। वर्ष में दो बार लगने वाले मेले का हर वर्ग को इंतजार रहता है। जहां हर प्रकार का सामान मिल जाने से लोगों को खरीददारी में सहूलियत रहती है। मेला इन दिनों अपने चरम पर है।