दतिया, जिले के सुप्रसिद्ध श्री सिद्ध शनि नवग्रह शक्तिपीठ मंदिर पर , शनि अमावस्या के पावन अवसर पर , पीठाधीश्वर मिथुन गुरु जी महाराज के सानिध्य में ,शनि सेवा समिति के द्वारा ,भक्त लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भक्तों को सर्वप्रथम मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा , अनेक इंटरनेशनल अवॉर्ड विनर डॉ. आलोक सोनी , नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना , प्रसिद्ध समाजसेवी विजय झंडा गुरु के द्वारा प्रसादी वितरण कर भंडारे का शुरुआत की गई । शनि अमावस्या के पावन अवसर पर शनि शक्तिपीठ पर शनिदेव भगवान का सर्वप्रथम पीठाधीश्वर मिथुन महाराज, डॉ. आलोक सोनी , पुजारी गौरव महाराज के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अभिषेक किया गया । इस अवसर पर ध्रुव जोशी , दीपक जोशी ,भरत जोशी , रवि साहू , धर्मेंद्र कोष्ठी , जतिन जोशी राहुल जोशी , विनय जोशी सहित अनेक भक्त गण सेवा में उपस्थित रहे । सुबह से दोपहर तक लगभग 10,000 हजार भक्तों के द्वारा दर्शन लाभ लिए गये । पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303