डबरा...
मुखवर की सूचना पर से चक्रव्यूह की तरह जाल बिछाकर ताश गड्डी के साथ हार जीत का दाव पेंच लड़ाते जुआरियों को दर दाबोचा।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के आदेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ग्रामीण निरंजन शर्मा के निर्देशन और डबरा एसडीओपी उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने अपने अधिनिष्ठ पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम रायपुर के जगल में जुआ के फाड़ पर दी दबिश,
उक्त जुआ से रजत अरोरा निवासी ठाकुर बाबा रोड़, मिथुन निवासी मानकपुर कालोनी, राहुल जाटव निवासी अयोध्या कॉलोनी, अशीष श्रीवास्तव निवासी बरोठा से 52090 रु. मौके से पुलिस ने किए जप्त।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की,
इस कार्यवाही में स.उनि ओमवीर सिंह,उनि. साधु सिंह, स.उनि गंगा सिंह, आर.अभिनाश पटसरिया, आर. चालक राजेंद्र दूबे की कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाई।