दतिया अंग्रजी शराब बेचते आदतन अपराधी गिरफ़्तार*

*अंग्रजी शराब बेचते आदतन अपराधी गिरफ़्तार*

 *दतिया// पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा* के निर्देशन में एवम *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एस॰ डी॰ ओ॰ पी॰ भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव* के कुशल मार्गदर्शन में पंडोखर पुलिस की बड़ी कार्यवाही  *थाना प्रभारी पंडोखर रिपुदमन सिंह राजावत* एवं  उनकी टीम ने आदतन अपराधी झल्लू राजपूत पुत्र ज़हार सिंह राजपूत उम्र 52साल निवाशी बढ़ेरा सोपान को सुबह क़रीब 3:20 बजे नटर्रा तिराहे कि पास से मय 7पेटी पैक कुल 350 क्वाटर *क़ीमत क़रीब 35000 रुपए के गिरफ़्तार* किया गया उक्त अपराधी पर थाना पंडोखर पर *पूर्व से 20 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है  उक्त कारवाही में थाना प्रभारी पंडोखर रिपुदमन सिंह राजावत* एवं उनकी टीम ए एस आई प्रमोद पावन ए एस आई आज़ाद ख़ान  प्र आर राहुल सिकरवार प्र आर राकेश  आर *मनोज तोमर आर रामश्वरूप आर लक्ष्मेन्द्र आर सतीश आर अखिलेश आर रवि कौरव की मुख्य भूमिका रहीl*