*दतिया,बाल प्रगति संस्थान ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति के साथ दिया मतदान करने का संदेश*

बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में एवं सामाजिक न्याय विभाग दतिया के निर्देशन में विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से चलाएं जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन शहर की हीरानगर कॉलोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किन्नर समाज ने भी सहभागिता की एवं मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कर लोगों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान बाल प्रगति संस्थान के संचालक एवं पैरालीगल वालंटियर सुदीप तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि थर्ड जेण्डर अथवा ट्रांसजेण्डर हमारे समाज का ही अंग है और उन्हें भी संविधान के अनुसार सभी अधिकार प्राप्त हैं जिसमें मतदान का अधिकार भी शामिल है, अतः किन्नर समुदाय को मतदान में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने बताया कि दतिया जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत ’’दतिया जिले की क्या पहचान, हर मतदाता करें मतदान’’ की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी क्रम में किन्नर समुदाय के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने से स्वीप अभियान सुदृढ हुआ है और जन-जन को मतदान की प्रेरणा मिलेगी। इसी के साथी उन्होंने बगैर नशा के मतदान करने के लिए भी आमजन को प्रेरित किया। किन्नर समुदाय से किन्नर खुशबू ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है अतः मतदान दिवस पर बिना किसी भय, लालच एवं प्रभावित हुए बिना मतदान जरूर करना चाहिए और अपनी उम्मीदों के अनुसार योग्य व्यक्ति को चुनना चाहिए। उन्हांेने कहा कि मतदान दिवस पर सभी किन्नर अनिवार्य रूप से मतदान करेंगे और सभी लोगों को घर-घर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। किन्नर खुशबू ने बाल प्रगति संस्थान को किन्नर समुदाय को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल करने के लिए आभार भी प्रकट किया। इस दौरान रमेश पटेल, अंकित उदेनिया,  मीनू सविता, पिंकी अहिरवार, रश्मि आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार राजेन्द्ग गुप्ता मो नं,8435495303