*भिंड/ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन यात्री से अधिक यात्री हुए घायल बता दें कि यह बस इटावा से ग्वालियर जा रही थी। बालाजी ट्रेवल्स की बस बताई जा रही है।*
*घायलों को गोहद अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है गोहद थाना इलाके की यह पूरी घटना है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बस किन करण के चलते पलटी है।*👆