करैरा,आर.टी.सी. एवम एस.डब्ल्यू. टी.एस. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का 62 व स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लाह से मनाया गया।,
आर,टी,सी, एस डब्ल्यू टी एस भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल दिनांक 24.10.2023 को द्वारा संयुक्त रूप से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का 62 वां स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास एवं रंगारंग तरीके से मनाया गया l इस दौरान सर्वप्रथम संस्थान प्रमुख श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक,आरटीसी करेरा द्वारा परेड की सलामी ली गई उसके उपरांत अपने संबोधन में उनके द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को बल के स्थापना दिवस एवम दशहरा की शुभकामनाएं दी l तदोपरांत 1962 में बल की स्थापना के उपरांत जो भी अभूतपूर्व कार्य बल द्वारा किए गए हैं , के बारे में उपस्थित समस्त पदाधिकारी को जानकारी दी l इस उपलक्ष्य पर उनके द्वारा श्री अनीश दयाल शर्मा, आईपीएस, महानिदेशक आइटीबीपी द्वारा भेजी गई स्थापना दिवस एवम दशहरा की शुभकामनाएं पढ़कर सुनाई l इसके साथ ही उनके द्वारा संस्थान में तैनात समस्त पदाधिकारी से बल में रहते हुए पूर्ण निष्ठा,लगन तथा ईमानदारी से कार्य करने तथा बल की दिन दुगनी,रात चौगुनी तरक्की करवाने की भी कामना की l आज इस अवसर पर आर.टी.सी. एवं एस.डब्लू.टी.एस के निम्न पदाधिकारी को संस्थान में तैनाती के दौरान सर्वोच्च कार्य करने पर श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक, आरटीसी,करेरा द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए, जिनमें श्री अमूल्य कुमार राय, द्वितीय कमान, श्री दिनेश नेगी, उप सेनानी, श्री दीदार शेख़, सहायक सेनानी, निरीक्षक राकेश डोगरा, निरीक्षक मोहनलाल जाट एवं कांस्टेबल दिनेश, आरटीसी तथा श्री प्रवीण कुमार, सहायक सेनानी, एस. डब्लू. टी. एस शामिल हैं l बल स्थापना दिवस परेड का नेतृत्व श्री विजेंद्र सिंह,सहायक सेनानी द्वारा किया गया l
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं,8435495303