अमरोहा, क्षेत्र के 40-नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मानकजूड़ी में डॉ सोरन सिंह चौधरी अपने संबोधन में कहा भाजपा में सभी वर्गों का विकास हुआ है।
आकांशु कश्यप के आवास पर जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ सोरन सिंह चौधरी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है।डॉ सोरन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को बहुत लाभ मिल रहा है तथा भाजपा शासनकाल में सभी वर्ग सुरक्षित एवं खुशहाल है। भाजपा सभी को साथ लेकर चल रही है तथा 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कमल खिलेगा इसलिए अमरोहा लोकसभा में कमल खिलाने के लिए सभी को कमर कसनी होगी तथा इसके लिये सभी को जागरूक करने के लिए वह गांव गांव जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को ग्रामवासियों को बता रहे है।इस मौके पर मुख्य रूप से ग्रामवासी रमेश नागर,अरुण चौधरी,प्रशांत कश्यप,हरजीत नागर,विशाल,कश्यप,शीश पालजाटव,हरिराम नागर,हरपालसिंह,मुकेशप्रजापति,उपेंद्रशर्मा,तेजेंद्रसिंह,ललित,अविनाश,निम्बोलिया,उमेशसैनी,कविता,रामवती,सुलेखा,राम सिंह,आदि मौजूद रहे।