चिरूला थाना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय बार्डर नाका पर चैकिंग के दौरान चांदी की पायल कीमती 1,50,000 जप्त किये*
चिरूला थाना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय बार्डर नाका पर चैकिंग के दौरान चांदी की पायल कीमती 1,50,000 जप्त किये*
*👉दतिया //विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को दृष्टिगत रखते* हुये चुनाव आयोग के आदेश के पालन मे एवं *पुलिस अधीक्षक जिला दतिया प्रदीप शर्मा* के निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व प्रिंयका मिश्रा एसडीओपी अनुभाग दतिया* *के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 11/12.10.23 को दरमियानी रात्रि मे झांसी ग्वालियर हाईवे रोड *अन्तर्राज्यीय बार्डर नाका चिरूला पर चैकिंग के दौरान अमन अहमद पर से 59* जोड़ी पायल जो चांदी जैसी धातु की लग रही हैं एवं 24 नग काले पीले मोती के आर्टिफिशियल *मंगलसूत्र कुल कीमत लगभग 1,50,000/ रुपए जो कि वाहन क्रमांक – एमपी07* ck 4549 से झांसी से डबरा जा रहा था जिससे पायल ले जाने के संबंध में दस्तावेज मांगने पर *कोई संतोषप्रद जबाव नहीं दिया जिसे समक्ष पंचान के विधिवत जब्त* किया गया।Ilउक्त कार्यवाही मे *थाना प्रभारी वैभव गुप्ता* मय प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण, प्र.आऱ नरोत्तम पाण्डेय, अमित *यादव, की सरहानी भूमिका रहीll*