एक बार फिर डबरा वासी महासंकल्प को करेंगे पूरा* ! लक्ष्मी नारायण मंदिर डाबरा *1 लाख 11हजार 111 वार होगा हनुमाना चालीसा पाठ का वाचन* !

*एक बार फिर डबरा वासी महासंकल्प को करेंगे पूरा* !
      *1 लाख 11हजार 111 वार होगा हनुमाना चालीसा पाठ का वाचन* !
तीसरी बार डबरा लक्ष्मी नारायण मंदिर पर 111111 वार हनुमान चालीसा पाठ का वाचन शहर वासियों के सहयोग से होने जा रहा है। लक्ष्मी नारायण मंदिर पर 17 अक्टूबर को यह आयोजन होगा जिसमे कई नामचीन साधु संत डबरा शहर की  पावन धरा पर शिरकत करेंगे सफल आयोजन की तैयारियों में जुटे मुकेश कुमार बंटी गौतम और उनकी टीम ने बताया की क्षेत्र के लोगो को सनातन धर्म की संस्कृति से जोड़ने के लिए तीसरी वार इस भव्य आयोजन को डबरा नगर वासियों के सहयोग से पूरा करेंगे। सफल आयोजन के बाद भजन संध्या का भी कार्यक्रम होगा। अच्छी बात ये है की इस बार इस आयोजन के दौरान माता रानी के नवरात्रे भी हे जिसके चलते भक्ति में डूबे सभी शहर वासी इस महासंकल्प को पूरा कर आनंद उठा सकेंगे।