दतिया, है हम सबकी जिम्मेदारी,डाले वोट सभी नर नारी -अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव स्वथ्य लोकतंत्र के लिए,वोट अवश्य डालें।
डॉ.आलोक सोनी जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाता जागरूकता संगोष्ठी,दिलाई शपथ दतिया, 18 वर्ष के सभी नव मतदाता , निष्पक्ष और निर्भीक होकर , अपने मत का उपयोग अवश्य करें , दिव्यांग भाई बहिन भी मतदान करें , मतदान करना हमारा नैतिक दायित्व , है हम सबकी जिम्मेदारी, डाले वोट सभी नर नारी " -- उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के जिला निर्वाचन अधिकारी के स्वीप कार्यक्रम के तहत ,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया के परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में , मुख्य अतिथि की आसंदी से , जिला पंचायत दतिया के सीईओ एवं अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने व्यक्त किए । अध्यक्षता करते हुए शासकीय महिला बाल विकास विभाग दतिया के मतदाता जागरूकता अभियान के स्टार कैंम्पेनर रहे डॉ.आलोक सोनी ने कहा -- " मतदान वाले दिन , सभी भाई बहिन , सारे काम छोड़कर , मतदान अवश्य करें । हमारा एक एक वोट , सशक्त जन प्रतिनिधि तय करता हैं । स्वथ्य लोकतंत्र के लिए , वोट अवश्य डालें ।" जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक सुशील बरूआ , संस्कृत विद्वान डॉ.आर. पी. गुप्ता , प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ,संस्कृत भारती के जिला मंत्री मदन मोहन शर्मा , यंग थिंकर आरती पाठक ने भी सभी से वोट डालने की अपील की । संचालन जन अभियान परिषद के जिला समनव्यक मुनेन्द्र शेजवार ने किया । इस अवसर पर जिला पंचायत दतिया के सीईओ एवं अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर संजय रावत , रामजी राय , देवेन्द्र बोद्ध, सुनील सिंह कुशवाह , उपेन्द्र यादव , मनोज गुप्ता, रामप्रसाद कोली ,राजा यादव सहित म.प्र. जन अभियान परिषद के संबंधित नवांकुर, सीएमसीएलडीपी एवं कालेज के शिक्षकगण ,छात्र छात्राएं सहित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303