दतिया,शिक्षक राष्ट्र का गौरव हैं, डॉ.आलोक सोनी राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार प्राप्त दिनकर का डॉ.आलोक ने किया सम्मान।
दतिया / आदर्श , ऊर्जावान महान शिक्षक राधाकृष्णन ,महान राष्ट्र नायक थे । हम सभी को समाज के आदर्श शिक्षकों का हरदम सम्मान करना चाहिए । आज़ आदर्श शिक्षक दिनकर का सम्मान करके गौरवान्वित हूं ।शिक्षक राष्ट्र का गौरव हैं।डॉ.आलोक संस्थान दतिया के तत्वावधान में ,न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में , अध्यक्षता करते हुए , अनेक इंटरनेशनल अवार्ड विनर , उत्कृष्ट शिक्षाविद डॉ.आलोक सोनी ने व्यक्त किये । मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित , पूर्व प्रधानाचार्य अमरसिंह दिनकर उपस्थित थे । इस अवसर पर दिनकर ने कहा शिक्षक को समाज उत्थान के लिए , समर्पित भाव , शैक्षणिक काम करना चाहिए , हमारे उत्कृष्ट शैक्षणिक कामों पर आज डॉ.आलोक संस्थान ने सम्मान किया, गौरवान्वित महसूस करता हूं । इस अवसर पर डॉ.आलोक सोनी ने , राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित , पूर्व प्रधानाचार्य अमरसिंह दिनकर का उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कामों पर शाल ,श्रीफल भेंट कर के , माला पहनाकर , स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मान किया । संचालन शिक्षिका श्रीमती संध्या सोनी ने किया । इस अवसर पर सहदेव कुशवाहा,अनुभूति सोनी , सीमा अहिरवार , दीक्षा वर्मा ,लक्ष्मी कुशवाहा,सपना कुशवाहा,प्रियंका कुशवाहा ,खुशी कुशवाहा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे । आभार डायरेक्टर महिमा सोनी ने व्यक्त किया ।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303