कोलारस - अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम खरई में जय शिव मंडल समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बीती शनिवार की रात की रामलीला में सीता हरण की लीला का प्रदर्शन किया गया। इस लीला में दर्शाया गया कि वन में भगवान के निवास पंचवटी पर राक्षसी सूर्पनखा अपना वेश बदलकर आती है, किंतु उसकी चाह पूरी ना होने पर श्रीराम के आदेश पर लक्ष्मणजी उसकी नाक कान काट देते हैं। उसकी सूचना वह अपने भाई खरदूषण को देती है, लेकिन श्रीराम के द्वारा उनका वध होने के बाद फिर वह रावण के पास जाती है। और रावण को श्रीराम और सीता की पूरी जानकारी देती है तब रावण मारीच के पास जाता है, उससे कहता है कि तुमको स्वर्ण मृग बनकर पंचवटी जाना है और जैसे ही मारीच स्वर्ण मृग रूप धारण करके पंचवटी की ओर पहुंचता है। स्वर्ण मृग देखकर सीताजी अपने स्वामी श्रीराम को उसका वध करने के लिए आग्रह करती हैं। श्रीराम मायावी स्वर्ण मृग का पीछाकर उसको एक ही बाण से धराशाई कर देते हैं। लेकिन दूर जाकर मारीच लक्ष्मण, लक्ष्मण चिल्लाता है यह सुनकर सीताजी चिंतित होती हैं और धनुर्धर लक्ष्मण को श्रीराम की सहायता के लिए भेजती हैं। सहायता पर जाने के पूर्व लक्ष्मण पंचवटी के चारों ओर एक सुरक्षा घेरा लक्ष्मण रेखा खींचकर वन में भाई की सहायता के लिए निकल पड़ते हैं। तभी साधुवेश में रावण सीता के पास पहुंचता है। सीता पहले सीमा रेखा से ही साधु रूपी रावण को भिक्षा देती हैं। जिसे रावण स्वीकार नहीं करता है जैसे ही रावण सीता से लक्ष्मण रेखा के पार आकर भिक्षा लेने को कहता है वैसे ही सीता का हरण करके अपने विमान में लेकर उड़ता है। सीता की चीख पुकार सुनकर सीता को जाते समय वृद्ध जटायु देख लेते हैं। रावण से उनका युद्ध होता है इस संघर्ष में रावण जटायु के पंख काट देता हैं। महाबली जटायु से संघर्ष एवं उनका घायल होना बड़े मार्मिक द्श्य उत्पन्ना करता है घायल जटायु श्रीराम को सीता की चीख-पुकार और सीताहरण की पूरी जानकारी देते हुए अपने प्राण त्याग देते हैं। इसकी जानकारी देते हुए समाजसेवी नरोत्तम वर्मा खरई ने कहा कि हमारे गांव में विगत कई वर्षों से गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और छोटे - बड़े आयोजन हमारे गांव में होते ही रहते हैं जिसका उद्देश्य है क्षेत्र व गांव के लोगों में आपसी स्नेह अखंडता एवं भाईचारा कायम रहे। वर्मा ने आगे बताया कि ये सभी कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किए जाते हैं। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303