दतिया,हिंदी है हिंदुस्तान की शान,डॉ.आलोक सोनी डॉ.आलोक ओर कमलकांत, को मिला हिन्दी साहित्य सेवी सम्मान।
दतिया / हिंदी हमारी आन ,बान शान है । हिंदी भाषा सर्वाधिक मीठी भाषा है जन-जन की भाषा है , राष्ट्र के सम्मान की भाषा है , आज हिंदी की विजय पताका , संपूर्ण विश्व में फैली है , भारतीय हिंदी आज विश्व के 160 देशों में , बोली और वहां के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जा रही है । हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं हमारी आत्मा है । हिंदी हिंदुस्तान की शान है -" उक्त विचार ओमकार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल , दतिया के तत्वाधान में , हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित " हिंदी साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह " में , मुख्य अतिथि की आसंदी से , अनेक अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित सुप्रसिद्ध हिंदी विद्वान डॉ.आलोक सोनी ने व्यक्त किये। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य पंडित कमलकांत शर्मा ने की । संगोष्ठी का सफल संचालन शिक्षक कोमल स्वामी ने किया । सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना आराधना की गई ,इसके पश्चात विद्यालय प्रमुख ओमकार सोनी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया । शिक्षिका कंचन तिवारी ने कहा - हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हम सभी इसका सम्मान करें ।" सरस्वती विद्या मंदिर में हिंदी शिक्षिका रही श्रीमती कल्पना उदैनिया ने हिंदी पर सारगर्भित उद्बोधन दिया । संगोष्ठी के अध्यक्ष पंडित कमलकांत शर्मा ने कहा - " हम सभी हिंदी वासी अपनी मातृभाषा का सम्मान करते हैं , हिंदी विश्व में तीसरे नंबर पर बोली जाने वाली प्रमुख भाषा है । हिंदी भाषा में हम सभी की आत्मा बसती हैं । हिंदी सम्पूर्ण जगत में , भारत का मान बढ़ा रही हैं । आज़ अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में , हिंदी का आयोजन सुखद अनुभव दे रहा हैं ।" इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संध्या तिवारी , सुनील जोशी , शैलेश पाठक , बिहारीलाल कुशवाहा ,मनीषा यादव , कृष्ण कांत त्रिपाठी , शिवाशीं शर्मा ,आयुशी साहू ,मुस्कान निरंजन ,प्राक्षी कमरिया ,ने हिन्दी कविताएं तथा विभिन्न विचार प्रकट किए । इस अवसर पर विद्यालय के प्रमुख ओमकार सोनी , प्राचार्य शैलेश पाठक ने शिक्षाविद डॉ.आलोक सोनी , कमलकांत शर्मा का ,शाॅल श्रीफल ,स्मृति चिन्ह , सम्मान पत्र भेंटकर , हिंदी साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया । अतिथियों ने , विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं के 50 विजेता छात्रा-छात्राओं को भी पुरूस्कृत किया । इस अवसर पर शिवम् कमरिया , रश्मी रावत , मेघा कमरिया, जयाकुमारी प्रजापति , शिवानी ठाकुर , अभिलाषा गिरी , निकिता प्रजापति , सहित अनेक शिक्षक , गणमान्य नागरिक , छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । आभार शिक्षक अमित झा ने व्यक्त किया । पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303