दतिया,बच्चें सजग रहकर करें, अपने साथ हो रहे गलत का विरोध :- सुदीप तिवारी

बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद्, दतिया के निर्देशन में बाल संरक्षण के अंतर्गत गुड टच बेड टच कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत गंधारी में शासकीय माध्यमिक हाई स्कूल में किया गया। जिसमें छात्र - छात्राओं को गुड-टच, बैड-टच, साईबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी गई। इस मौके संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी ने बच्चों को गुड टच एंव बैड टच के विषय में जानकरी दी। उन्होंने बच्चों से चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो जैसे नारे भी लगवाए। उन्होंने बताया की गुड टच बैड टच क्या होता है, अगर कोई गलत नीयत से छूता है तो उसे तुरंत टोकना चाइए। ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत अपने अभिभावकों से या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को देनी चाहिए जिस पर आपको विश्वास हो। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत आवाज उठानी चाहिए चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा अगर हम चुप रहेंगे तो ऐसे लोगों की हिम्मत बढ़ेगी और वह बड़े से बड़ा अपराध करने से भी नहीं डरेंगे। इसी के साथ उन्होंनें बताया कि इंटरनेट और मोबाइल का दुरूपयोग नहीं करें। इंटरनेट इस्तेमाल करने के दौरान पूरी सावधानी बरतें। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के भी टिप्स दिए। शासकीय माध्यमिक हाई स्कूल प्राचार्य आनंद अहिरवार ने कहा कि यौन उत्पीड़न या शोषण की घटनाओं को किसी भी सूरत में नहीं छुपाएं। ऐसा अक्सर देखा गया कि शर्म की वजह से बच्चे ऐसे मामलों को किसी से शेयर नहीं करना चाहते हैं। कहा कि बच्चे सजग हों और ऐसी घटनाओं के विरूद्ध अपना झिझक तोड़ना सीखें। इस अवसर पर  चंद्रकांत तिवारी, अमन पाल, दिनेश अहिरवार, अभिषेक यादव, आदित्य रायकवार, पिंटू जाटव, अमन तिवारी अनीता कुशवाहा, राधा अहिरवार, कृष्णा जाटव आदि लोग उपस्थित रहे।                                                        पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303