दतिया,महर्षि अरविन्द के विचार अंगीकार करें,सीईओ कमलेश महर्षि अरविन्द का जीवन हैं प्रेरणादाई डॉ.आलोक ।
महर्षि अरविन्द का जीवन हैं प्रेरणादाई - डॉ.आलोक जन-अभियान परिषद ने की महर्षि अरविन्द पर संगोष्ठी,दतिया ,महर्षि अरविन्द विश्व के जाने माने आध्यात्मिक गुरु , कुशल विचारक रहें हैं , उनकी बहुत सारी पुस्तकें , हमारा ज्ञानवर्धन करतीं हैं , उनके विचार युवाओं के जीवन में , अभूतपूर्व परिवर्तन ला सकतीं हैं , हम सभी उनकी किताबों का अध्ययन करें , ओर महर्षि अरविन्द के विचार अंगीकार करें " उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन व जन अभियान परिषद के तत्वाधान में , शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया के परिसर में , महर्षि अरविन्द के विचारों को लेकर आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी में , मुख्य अतिथि की आसंदी से , जिला पंचायत दतिया के सीईओ एवं अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने व्यक्त किए । अध्यक्षता जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक सुशील बरूआ ने की । संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में , अनेक इंटरनेशनल अवार्ड विनर डॉ.आलोक सोनी ,संस्कृत भारती के जिला मंत्री मदन मोहन शर्मा उपस्थित थे , मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत विद्वान डॉ.आर. पी. गुप्ता उपस्थित थे । स्वागत भाषण जन अभियान परिषद के जिला समनव्यक मुनेन्द्र शेजवार में दिया । संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि देश के जाने-माने राष्ट्रवादी विचारक डॉ.आलोक सोनी ने कहा -- समरसता , एकता को बनाए रखकर , आमजन सोहाद्र पूर्ण ढंग से , प्रेम से रहें , महर्षि अरविन्द का पूरा जीवन , सर्वसमाज के उत्कृष्ट उत्थान के समर्पित रहा हैं ,वेद शास्त्रों पर लिखी उनकी मीमांसायें अद्वितीय है ,उनका सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय हैं , हम सभी खुशियां बांटें ओर आनंदित जीवन जियें । महर्षि अरविन्द का जीवन हैं प्रेरणादाई ।" डॉ.आर.पी.गुप्ता ने कहा -- महर्षि अरविन्द के विचार सत चित आंनद बढ़ाने का काम करेगी , उनका पूरा जीवन समाज के नवनिर्माण में बीता । मदनमोहन शर्मा ने महर्षि अरविन्द के जीवन परिचय को प्रस्तुत किया । सफल संचालन समाजसेवी रामजी राय किया । संगोष्ठी में म.प्र.जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ.धीरेन्द्र पाण्डेय , महानिदेशक बी.आर.नायडू ,राज्य अतिथि संत स्वामी भूमानंद महाराज के हस्ताक्षरित प्रमाणपत्रों को , स्नेह यात्रा के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी रहें ,सीईओ एवं अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने स्नेह यात्रा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉ.आलोक सोनीरामजीशरण राय , देवेन्द्र बौद्ध, संजय रावत , उपेंद्र यादव, सुनील सिंह कुशवाह ,मनोज गुप्ता , रामप्रसाद कोली सहित अनेक सहयोगियों को सम्मानित किया ।सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने महर्षि अरविन्द के चित्र पर तथा मां सरस्वती की मूर्ति पर फूल माला अर्पित करके ,दीप जलाकर , शुरूआत की । इस अवसर पर आरती पाठक , म.प्र. जन अभियान परिषद के संबंधित नवांकुर, *प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं सहित विभागीय* अधिकारी व मैदारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे , आभार प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने व्यक्त किया। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303