दतिया,215 किलो दिव्य त्रिशूल की स्थापना आज गुप्तेश्वर महादेव पर - भारत के लाल महाराज।

दतिया  श्री रामराजा सरकार आश्रम ,चांदला धाम ,चंदेला टीकमगढ़ के पीठाधीश्वर दिव्य संत श्री श्री 1008 श्री भारत मॉं के लाल महाराज एवं  देवी शक्ति मॉं के रामनाम परिवार के परम सौजन्य से ,आज 26 सितंबर को , पीतल धातु के  215 किलो वजनी दिव्य त्रिशूल की स्थापना , शिवलोक श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर ,छोटी बड़ोनी में दोपहर दो बजे की जायेगी । विगत 15 सितम्बर से ,म.प्र.शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में , रामश्री पब्लिक स्कूल ,बड़ोनी के परिसर में ,चांदला धाम  के पीठाधीश्वर दिव्य संत श्री श्री 1008 श्री भारत मॉं के लाल महाराज के द्वारा शिवलोक की गाथा , दिव्य त्रिशूल की महिमा वर्णन , आरती ,तथा दिव्य दरबार लगाया गया , दिव्य दरबार  में भूत प्रेत बाधा , विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हजारों भक्तों की समस्यायों का समाधान किया गया । शिवलोक गाथा में  पीठाधीश्वर दिव्य संत श्री श्री 1008 श्री भारत मॉं के लाल ने कहा -- गुप्तेश्वर महादेव मंदिर , साधकों का पावन पुनीत प्राचीन दिव्य साधक स्थल रहा हैं , दिव्य शक्ति के आव्हान पर ,जगत कल्याण , पितरों की शांति , परिवार की सुख समृद्धि की संकल्पना को लेकर , पीतल का सवा पांच मन  (215 किलो )  वजनी दिव्य त्रिशूल , हजारों भक्तों की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर , दो बजे स्थापना करेंगे । त्रिशूल की स्थापना से ,आसुरी शक्तियों का नाश होगा । स्थापना समारोह में युवा भाजपा नेता डॉ.सुकर्ण मिश्रा , युवा भाजपा नेता  डॉ. विवेक मिश्र , भाण्डेर विधायक श्रीमती रक्षा संत‌‌‌राम सिरोनिया , अनेक इंटरनेशनल अवार्ड विनर डॉ.आलोक सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग हजारों भक्तों के साथ  उपस्थित रहेंगे," इसके साथ भारत मां के लाल महाराज ने  आमजन की समस्यायों का समाधान करते हुए कहा --  भूत प्रेत से ग्रसित , भारत की किसी भी मां बहिन बेटी की गरिमा का मान रखतें हुए ,  समस्यायों के समाधान करने के दृश्य को , कोई  प्रसारण न करें । "  शिवलोक गाथा एवं दिव्य दरबार में शिवभक्त डॉ.आलोक सोनी ने कहा -- " अर्वाचीन सिद्ध शिवलोक गुप्तेश्वर पर दिव्य त्रिशूल की स्थापना दतिया के आमजन में सुख समृद्धि यश कीर्ति में वृद्धि करेगा ,सभी भक्त गण पावन पुनीत अवसर पर उपस्थित रहकर ,पुण्य का लाभ अवश्य उठायें ।"   इस अवसर पर महाराज के पट्टशिष्य कन्हैयालाल साहू ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर पिन्टू सेठ ,एड.सीताराम गुप्ता ,नरेश प्रताप सिंह , कैलाश भैया , पवन गुप्ता , पुष्पेन्द्र यादव , रतनलाल सोनी ,भानु प्रताप सिंह लखनऊ , लालाराम यादव टीकमगढ़ सहित हजारों भक्तों ने उपस्थित रहकर प्रसादी ग्रहण की ।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303