शिवपुरी,पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, चोरी, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन तथा एसडीओपी एसएन मुकाती जी के द्वारा भी चोरी पर अँकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये । फरियादी आशाराम कुशवाह निवासी ग्राम श्योपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी के द्वारा दिनांक 15.09.23 को थाना करैरा पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी दो विद्युत मोटर कोई चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 653/23 धारा 379 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा करैरा पुलिस द्वारा इसको चैंलेंज के रूप मे लिया गया दौरान अनुंसधान मुखविर की सूचना पर से आरोपी कल्ला उर्फ कल्यान रावत उम्र 32 साल नि , जीतेन्द्र पुत्र धीरज सिंह रावत उम्र 26 साल नि0गण ग्राम लेदा थाना करैरा जिला शिवपुरी को नाम दर्ज किया गया तथा मुखविर की सूचना पर से आरोपी देवेन्द्र रावत को दिनांक 16.09.23 को गिरफ्तार किया तथा आज दिनांक 20.09.23 को आरोपीगण कल्ला उर्फ कल्यान रावत उम्र 32 साल नि , जीतेन्द्र पुत्र धीरज सिंह रावत उम्र 26 साल नि0गण ग्राम लैंदा को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियो से अपराध सदर मे चोरी गई थाना क्षेत्र की 04 बिद्युत मोटर तथा थाना अमोला ,दिनारा एवं दतिया क्षेत्र से चोरी गई 06 बिद्युत मोटर कुल 10 बिद्युत मोटरे कीमती 02 लाख रूपये का माल मशरूका बरामद किया गया । आरोपियो से अन्य चोरियो के संवंध मे पूछताछ की जा रही है ।इनकी रही भूमिका–थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,आर 1073 अनूप ,आर 338 हरेन्द्र ,आर 688 आलोक ,आर 732 संजीव , आर0 319 चन्द्रशेखर मीना, आर 260 गजेन्द्र शर्मा ।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303