डाक्टर कमल कटारिया क्लीनिक पर लगाया शिविर, में कैल्शियम की मात्रा परखने के लिए लायंस क्लब डबरा के तत्वाधान में


 शरीर में कैल्शियम की मात्रा परखने के लिए लायंस क्लब डबरा के तत्वाधान में डाक्टर कमल कटारिया क्लीनिक पर लगाया शिविर,


डबरा//_आज दिनांक 28 8 2023 सोमवार को कटारिया चौराहे पर स्थित कटारिया क्लीनिक पर सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक निशुल्क हड्डियों  में कैल्शियम की जांच परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया काफी संख्या में हितग्राही पहुंचे जहां उन्होंने हड्डियों के दर्द से पीड़ित मरीजों ने जांच परीक्षण कराया और इस परीक्षण का 100 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक कमर कटारिया, कोषाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, सचिन प्रभु सिंगल, बॉबी खर्द आदि सहित अन्य संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे