दतिया,स्नेह यात्रा समाज में समरसता लायेगी - खुशियां बांटने से प्रेम बढ़ता है,स्वामी भूमानंद सरस्वती।

दतिया ,यात्रा समाज में समरसता लायेगी - डॉ.नरोत्तम मिश्राजीवन में खुशियां बांटने से खुशियां बढ़ती हैं - डॉ.आलोक सोनी      म.प्र.शासन की स्नेह  यात्रा मकोनी ,खेरी ,सेरसा ललऊआ में पहुंची  दतिया // मध्यप्रदेश शासन व जन अभियान परिषद के तत्वाधान में , जिले में सामाजिक समरसता  हेतु  चौथे दिन की स्नेह यात्रा मकोनी ,खेरी ,सेरसा ललऊआ में पहुंची । जहां  पर ग्रामीणों के बीच दिव्यता के साथ संगोष्ठी हुई । स्नेह यात्रा में राज्य अतिथि  धार्मिक दर्जा प्राप्त  परमहंस परिब्राजकाचार्य स्वामी श्री भूमानंद सरस्वती  महाराज , जोधपुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे  । स्नेह यात्रा के खेरी संगोष्ठी में म.प्र.शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने उपस्थित रहकर , परमहंस परिब्राजकाचार्य स्वामी श्री भूमानंद सरस्वती  महाराज का स्वागत सम्मान किया । स्नेह यात्रा की सभी संगोष्ठी में अनेक इंटरनेशनल अवार्ड विनर डॉ.आलोक सोनी  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।  *परमहंस परिब्राजकाचार्य स्वामी श्री भूमानंद सरस्वती  महाराज ने बोलते हुये कहा - समाज में समरसता , एकता के साथ ,सभी प्रेम से रहें , स्नेह यात्रा का यही उद्देश्य है । म.प्र.शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बोलते हुए कहा - " स्नेह यात्रा समाज में समरसता लायेगी । हम सभी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले। " अनेक इंटरनेशनल अवार्ड विनर डॉ.आलोक सोनी ने कहा -- जीवन में खुशियां बांटने से खुशियां बढ़ती हैं , स्नेह यात्रा निश्चित ही, आंनद बढ़ाने का काम करेगी । जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक सुशील बरूआ  ने सभी का आभार व्यक्त किया । यात्रा का संयोजन , संचालन  जन अभियान परिषद के जिला समनव्यक मुनेन्द्र शेजवार ने किया । इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक ज्योति गोस्वामी , संजय रावत , देवेन्द्र बोद्ध , सुनील सिंह कुशवाह , वेभव खरे , राजेश कतरोलिया ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।   स्नेह यात्रा की शुरुआत में जिला पंचायत सीईओ अपर कलेक्टर कमलेश भार्गव ने स्वागत किया । इस  अवसर पर , नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला सहित म.प्र. जन अभियान परिषद के संबंधित नवांकुर, *प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं सहित विभागीय* अधिकारी व मैदारी कर्मचारी आदि *यात्रा में शामिल हुए।मुनेन्द्र शेजवार जिला समनव्यकजन अभियान परिषद , दतिया
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303