ग्वालियर पुलिस ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आवेदकों को दिया उपहार, लौटाये उनके गुम मोबाइल, आवेदको के चहरों पर लौटी मुस्कान
ग्वालियर पुलिस की आमजन को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शानदार उपहार
सायबर सेल ग्वालियर ने दो माह में खोजे 22 लाख 18 हजार रूपये कीमत के 111 मोबाइल
ग्वालियर पुलिस ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आवेदकों को दिया उपहार, लौटाये उनके गुम मोबाइल, आवेदको के चहरों पर लौटी मुस्कान
वहीं पर एक बात सोचने को हर इंसान मजबूर हो जाता है कि पुलिस ने 111 मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप हैं गुम हुए मोबाइल के लिए कहीं ना कहीं पुलिस थानों में चोरी के गुम होने के आवेदन आवेदक द्वारा दिए गए थे जिसके बाद साइबर सेल ने इन मोबाइलों पर काम किया और कहीं ना कहीं कोई भी व्यक्ति इस मोबाइल को चलते हुए पुलिस को मिला होगा जिस पर आवश्यक रूप से जिस साइबर संचालक को यह कमान शॉपिंग होगी उसने इन मोबाइलों में कहीं ना कहीं मोटी रकम चोरी या गुम हुए मोबाइल चलाने वालों से वसूली होगी हालांकि कुछ ऐसे भी होंगे जिसे पुलिस को कुछ भी नहीं मिला होगा लेकिन गोबर है गिरता है तो कुछ लेकर ही ऊपर उठना है आप समझ गए होंगे की कहानी अंदर की है।