करेरा,राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर निकाला चल समारोह एवं समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित*

करैरा :राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की  जयंती पर गहोई समाज करैरा द्वारा निकाले गए चल समारोह एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि गहोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के कठिल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा आज  मेरे समाज की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर शासकीय पदों के लिये सफलता हासिल करके समाज का नाम रोशन किया है आपसे अनुरोध है कि सेवाकाल के दौरान अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें साथ ही जब भी समाज को आपकी जरूरत हो उस समय अपना पूर्ण सहयोग करते रहें ।समारोह का शुभारंभ राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण पूजन कर किया गया मंच पर  मुख्य अतिथि गहोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के कठिल ,अध्यक्षता चौरासी क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ ,विशिष्ट अतिथि गहोई धर्मशाला मंदिर ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष भोगीलाल विलैया ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु ,चौरासी क्षेत्रीय सभा महिला अध्यक्ष ज्योति डेगरे ,वरिष्ट संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश पहारिया , नगर पंचायत सभापति संजय नीखरा , स्थानीय पंचायत अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद नीखरा ,नवयुवक मंडल अध्यक्ष रानू विलैया ,संयोजक सुभाष सेठ ,स्वागत अध्यक्ष कमलेश तीतविलासी ,महिला मंडल अध्यक्ष श्वेता नगरिया ,नगर पंचायत पार्षद ज्योति अरविंद गेड़ा मंचासीन रहे ।स्वागत भाषण स्वागत अध्यक्ष कमलेश तीतविलासी द्वारा प्रस्तुत किया गया । पत्रकार राजेंद्र गहोई, पत्रकार सचिन कंथारिया, पत्रकार संजय बिलैया, पत्रकार महेश कनकने, पत्रकार, पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।वक्ताओं ने मैथिलीशरण गुप्त के साहित्य और जीवन पर विचार रखते हुए कहा गुप्त जी के साहित्य से प्रेरणा लेकर हम अपने समाज और देश में अपने योगदान का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं ।मंच से समाज की 71 प्रतिभाओं को जिन्होंने न्यायालय ,सिविल सेवा ,शिक्षा विभाग ,राजस्व,केंद्र सरकार के विभागों में सफलता हासिल किया उनको  सम्मानित किया गया ।चौरासी क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष इंजीनियर शिवशंकर सेठ ने कहा 71 प्रतिभागियों में एक ही परिवार के भाई ,बहिनों को मिला सम्मान ।गहोई समाज की जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया उनमें एक ही परिवार के दोनों भाई या बहिनों ने सफलता हासिल की है ।इनमें सिविल जज ,केंद्रीय विभाग ,शिक्षा ,स्वास्थ्य ,राजस्व विभाग में सर्विस हासिल कर समाज  का नाम रोशन किया है ।सम्मान ग्रहण करने के बाद  सिविल जज बने रेजा ने कहा बड़ी खुशी हुई कि हमारी मेहनत का सम्मान हुआ ।प्राथमिक शिक्षक बनी श्रुति सेठ ,विधि सेठ एवं माध्यमिक शिक्षक बनी अंशुल गुप्ता दिनारा,ने कहा सम्मान से देश के लिये और समाज के लिये कार्य करते रहने की प्रेरणा मिलती है ।मैथिलीशरण गुप्त जयंती पर आयोजित चल समारोह में एक हजार से अधिक बन्धुओं ने भागीदारी की गई समारोह में महिला ,पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया ।राधाकृष्ण ,शिव पार्वती के गीतों पर नृत्य करते हुए झांकी एवं रथ पर मैथिलीशरण मैथलीशरण गुप्त के छायाचित्र के साथ ढोल व डी जे के साथ नव  युवक मंडल के सदस्य  भारत भारती की धुन पर नृत्य करते रहे ।चल समारोह का नगर बासियों द्वारा अनेकों जगह स्वागत किया गया ।                              पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303