नरवर,शासकीय महाविद्यालय नरवर द्वारा उच्च शिक्षा में ई-लाइब्रेरी के महत्व पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।
राजेन्द्र गुप्ता जिला ब्यूरो मो 8435495303 नरवर,वेबीनार में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, ग्वालियर एवं चंबल संभाग प्रोफेसर कुमार रत्नम मुख्य संरक्षक एवं प्रोफेसर महेंद्र कुमार, प्राचार्य, स.एम.एस. पीजी महाविद्यालय शिवपुरी संरक्षक के रूप में सम्मिलित हुए।शासकीय महाविद्यालय नरवर के प्राचार्य प्रोफेसर नवल किशोर जी के द्वारा वेबीनार में सम्मिलित हुए लोगों का स्वागत एवं अभिवादन किया गया एवं जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय श्री धीरज गुप्ता जी के द्वारा वेबीनार में जुड़े समस्त पार्टिसिपेंटस एवं विषय विशेषज्ञ, आयोजको को सफ़लता पूर्वक आयोजन हेतु शुभकामनाएं संदेश दिया गया। वेबीनार के संयोजक श्री राम नरेश इन्दौरिया जी द्वारा पार्टिसिपेंट्स को वेबीनार के विषय वस्तु से परिचय कराया गया एवं वेबीनार के विषय विशेषज्ञों का भी परिचय कराया गया। तत्पश्चात वेबीनार का टेक्निकल सेशन शुरू हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में सर्वप्रथम डॉक्टर सी. जयकुमार, लाइब्रेरियन, महात्मा गांधी केंद्रीय पुस्तकालय आईआईटी रुड़की जिन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान ई-पुस्तकालय से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, इसी कम को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर संदीप कुमार पाठक IISER भोपाल, डॉक्टर नीरज चौरसिया, आईआईटी दिल्ली एवं प्रोफेसर एम. पी. सिंह, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने अपने वक्तव्य के दौरान ई-लाइब्रेरी पर अपने बहु अमूल विचारों को वेबीनार से जुड़े हुए पार्टिसिपेंट के साथ साझा किए। इस राष्ट्रीय वेबीनार में देशभर के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय के अलावा अन्य विषयों के भी शोधार्थी, प्राध्यापक, विभिन्न महाविद्यालय के अतिथि विद्वान, प्राध्यापकगण एवं अन्य लोगों ने सहभागिता की। इस वेबिनार वेबीनार में लगभग 150 से अधिक लोगों ने सहभागिता की। वेबीनार के संयोजक महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. राम नरेश इन्दौरिया, सह संयोजक प्रोफेसर नारायण बहादुर रहे, डॉ रूपेश श्रीवास्तव के द्वारा वेबीनार का संचालन किया गया। वेबीनार की तकनीकी समिति में प्रोफेसर राज देशमुख, शिवराज कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे एवं शोध पत्र जांच समिति में डॉक्टर रूपेश श्रीवास्तव, डॉक्टर दीपा चौरसिया, प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह रावत, श्रीमती प्रगति इंदौरिया ALIO, पी के केलकर लाइब्रेरी आईआईटी कानपुर एवं श्री निरपेंदर सिंह, लाइब्रेरियन एसएमएस पीजी कॉलेज शिवपुरी ने अपनी सहभागिता की। उपरोक्त सभी विषय विशेषज्ञों, तकनीकी समिति सदस्यों, सलाहकार समिति सदस्यों, आयोजन समिति के बहुमूल्य योगदान से ई-पुस्तकालय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न हुई।अंत में वेबीनार से जुड़े हुए समस्त सहभागियों का आभार वेबीनार संयोजक, प्रोफेसर श्री रामनरेश इंदौरिया जी द्वारा किया गया।